शिवपुरी। गुना में पुलिस द्वारा किसान के साथ की गई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद विरोध शुरू हो गया है. शिवपुरी में भी कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट में दलित परिवार पर अत्याचार को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कांग्रेस ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
शिवपुरी: गुना में पीड़ित किसान को आर्थिक मदद देने की मांग, कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - शिवपुरी कांग्रेस प्रदर्शन
गुना में दलित परिवार के साथ हुए अत्याचार का विरोध करते हुए शिवपुरी में कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है.
कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने दलित परिवार पर जिस तरह से अत्याचार किया है वो मानवता को शर्मसार कर देने वाला है. दलित परिवार को आर्थिक सहायता देने की जरूरत है. पीड़ित परिवार का सभी कर्जा माफ किया जाना चाहिए. साथ ही पीड़ित को नौकरी भी मुहैया करवाई जाए. मोहित अग्रवाल ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने गरीबों पर अत्याचार किया है, उनको तत्काल बर्खास्त किया जाए.