शिवपुरी। जिले में मंगलावार को कलेक्टर की जनसुनवाई में एक वृद्ध महिला ने अपनी बेटी के ससुराल वालों से दहेज वापसी की मांग लेकर पहुंची. बुजुर्ग महिला ने जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर को बताया कि उसकी बेटी को दामाद ने घर से बाहर कर दूसरी शादी कर ली है और दहेज में दिया हुआ सामान भी नहीं लौटा रहा है. उसकी बेटी के शादी में दिया हुआ दहेज का सामान वापस उसे दिलवाया जाए. जनसुनवाई में वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला के आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए बढ़ा दिया है.
शादी के 6 साल बाद घर से निकाला: शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ की रहने वाली बुजुर्ग महिला मुन्नी राठौर ने बताया कि उसकी बेटी अनीता की शादी 12 साल पहले शिवपुरी के शक्ति पुरम कॉलोनी के रहने वाले बंटी राठौर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. बेटी की शादी में गाड़ी सहित जेवरात, पलंग, अलमारी, सोफा आदि जरूरत का सभी सामान दहेज में दिया था. शादी के बाद बेटी को एक बेटा भी पैदा हुआ इसके बाद उसका पति पैसों की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा. शादी के 6 साल बाद दामाद ने बेटी को घर से बाहर निकाल दिया.