मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: शादी के12 साल बाद दहेज वापसी की मांग, शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंची महिला

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण जनसुनवाई योजना सरकार की मंशा के अनुरूप एक छत के नीचे सभी विभाग के अधिकारी बैठकर जनता की समस्याओं को सुन सके. मंगलवार को शिवपुरी में जनसुनवाई के दौरान मामला सामने आया है जिसमें महिला ने अपनी बेटी के ससुराल वालों से दहेज वापस दिलवाए जानें की शिकायत की है.

Shivpuri News
शिवपुरी कलेक्टर जनसुनवाई

By

Published : Jan 31, 2023, 4:14 PM IST

शिवपुरी। जिले में मंगलावार को कलेक्टर की जनसुनवाई में एक वृद्ध महिला ने अपनी बेटी के ससुराल वालों से दहेज वापसी की मांग लेकर पहुंची. बुजुर्ग महिला ने जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर को बताया कि उसकी बेटी को दामाद ने घर से बाहर कर दूसरी शादी कर ली है और दहेज में दिया हुआ सामान भी नहीं लौटा रहा है. उसकी बेटी के शादी में दिया हुआ दहेज का सामान वापस उसे दिलवाया जाए. जनसुनवाई में वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला के आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए बढ़ा दिया है.

शादी के 6 साल बाद घर से निकाला: शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ की रहने वाली बुजुर्ग महिला मुन्नी राठौर ने बताया कि उसकी बेटी अनीता की शादी 12 साल पहले शिवपुरी के शक्ति पुरम कॉलोनी के रहने वाले बंटी राठौर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. बेटी की शादी में गाड़ी सहित जेवरात, पलंग, अलमारी, सोफा आदि जरूरत का सभी सामान दहेज में दिया था. शादी के बाद बेटी को एक बेटा भी पैदा हुआ इसके बाद उसका पति पैसों की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा. शादी के 6 साल बाद दामाद ने बेटी को घर से बाहर निकाल दिया.

शिवपुरी कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची हॉस्टल की छात्राएं, दिखाया हॉस्टल में मिलने वाला खाना

आरोपी ने की दूशरी शादी:महिला ने बताया कि मामले में न्यायालय में केस भी चला जिसमें बेटी को वापस ले जाने का फरमान न्यायालय ने दामाद को सुनाया था परंतु दामाद ने न्यायालय का आदेश भी नहीं माना था. तभी से उसकी बेटी अपने मायके रह रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि एक साल पहले उसके दामाद ने ग्वालियर की किसी अन्य महिला के साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली है और अब वह महिला के साथ रह रहा है. अब दामाद दहेज में दिया हुआ सामान वापस नहीं लौट आ रहा है. महिला ने जनसुनवाई में कलेक्टर से उसने दामाद और उसके परिवार पर कार्रवाई व दहेज में सामान वापिस दिलाए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details