शिवपुरी। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी कटवाने के मामले में पटवारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है. आरोप है कि पटवारी अपनी साइलेंट पार्टनरशिप के जरिए भू- माफियाओं के साथ कॉलोनी कटवाने में जुटे हुए हैं. साथ ही जो भी जानकारी मांगी गई थी, वह भी पूर्ण रूप से नहीं दी गई है. हाल ही में मंत्री से हुई शिकायत के बाद पटवारी गिरजेश श्रीवास्तव को शिवपुरी एसडीएम ने अवैध कॉलोनी कटवाने के मामले में निलंबित कर दिया था और आज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने चार और पटवारियों को निलंबित कर दिया है. इसके अतिरिक्त एक आरआई को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए है.
शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिले में कई स्थानों पर अवैध कॉलोनी निर्माण की जानकारी तत्परता से एवं पूर्ण रूप से नहीं दी गई है. जिसके कारण शासन की छवि धूमिल हुई है और बड़ी संख्या में सामंजस्य की असुविधा हुई है. इस संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा निर्देश भी जारी किए गए. संबंधित पटवारियों ने दायित्वों के निर्वहन में सुधार नहीं लाया, इसी के चलते चार पटवारियों को निलंबित किया जाता है.