शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें गुना सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. अमोला के पास कोहरे के चलते सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम की कार फोरलेन हाईवे पर आगे चल रहे एक टैंकर में जा घुसी. इस हादसे में डॉ गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
कोहरा बना काल: टैंकर में घुसी कार, गुना सीएमएचओ की मौत - Madhya Pradesh Latest News
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में गुना के सीएमएचओ डॉ. हेमंत गौतम की कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिवपुरी सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था. ड्राइवर आगे चल रहा टैंकर नहीं देख सका और पीछे से टैंकर में घुस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.