मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत सीईओ ने की सरपंचों-सचिवों पर बड़ी कार्रवाई, वसूली राशि जमा नही करने पर FIR - शिवपुरी सीईओ नसरपंचों पर एफआईआर दर्ज

शिवपुरी में जिला पंचायत सीईओ ने की सरपंचों-सचिवों पर वसूली राशि जमा नही करने पर बड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया है. जिले में शराब के नशे कुंए में गिरने से युवक की मौत का मामला सामने आया है.

shivpuri ceo action on sarpanch
जिला पंचायत सीईओ ने की सरपंचों-सचिवों पर बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jan 15, 2023, 6:05 PM IST

शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने जिले की ग्राम पंचायतों के 3 सरपंचों एवं 2 सचिवों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है. जिला पंचायत सीईओ ने वसूली राशि शासकीय खजाने में जमा नहीं किए जाने के कारण मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा-92 (2) की उपधाराओं के अधीन जारी जेल वारंट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है. जारी निर्देशों के तहत तत्कालीन सरपंच एवं सचिव जो कि ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव की हैसियत से ग्राम पंचायतों का अभिलेख या धन अपनी अभिरक्षा में रखता है. इसमें कुछ ग्राम पंचायत में इनके द्वारा धन जमा करने से इंकार किया है.

सरपंच-सचिवों पर कार्रवाई: तहसील पिछोर के ग्राम पंचायत बरेला के सचिव सतेन्द्र शर्मा द्वारा 13 हजार 13 रुपए की राशि, ग्राम पंचायत गणेशखेड़ा के सरपंच रामप्यारी जाटव ने 1 लाख 10 हजार 250 रूपए, तहसील बदरवास के ग्राम पंचायत गणेशखेड़ा के सरपंच रामकुअर लोधी ने 61 हजार रुपए की राशि जमा कराई है जबकि शेष रहे सरपंच एवं सचिवों में ग्राम पंचायत सिरसौद के तत्कालीन सरपंच रामदयाल धानुक, ग्राम पंचायत गौराटीला के तत्कालीन सरपंच शांति बाई, ग्राम पंचायत विजयपुरा बदरवास के तत्कालीन सरपंच धंधूलाल तथा ग्राम पंचायत सिरसौद के सचिव हरीश बैरागी शामिल है. जिन्होंने अभी तक राशि जमा नहीं कराई है इनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी.

शराब के नशे ने ली युवक की जान

MP पहले मृत प्रत्याशी को सरपंच बनाया, अब उपचुनाव में बेटा बना सरपंच, जानें क्या है मामला

शराब के नशे ने ली जान: शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र में शराब के नशे ने एक युवक की जान ले ली. युवक का शव शासकीय आईटीआई परिसर के कुएं में मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय नारायण राजपूत पुत्र मजबूत राजपूत पन्ना जिले का रहने वाला है नारायण और उसके भाई सेंटिंग का काम करते हैं. सेटिंग लगाने का काम करने नारायण अपने परिवार के साथ पन्ना से शिवपुरी आया हुआ था. नारायण राजपूत शासकीय आईटीआई में बन रहे भवन निर्माण के कार्य में सेंटिंग लगाने का कार्य बीते कई दिनों से कर रहा था. बीते रोज नारायण के भतीजे का जन्मदिन था इसकी एक पार्टी भी आयोजित की गई थी बताया गया है कि नारायण ने भतीजे की जन्मदिन की पार्टी में जमकर शराब पी ली थी रात में नशे में धुत नारायण आईटीआई परिसर में बने कुएं में जा गिरा अत्यधिक ठंड और शरीर में पानी भर जाने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details