मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अहमदाबाद से भिंड जा रही यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी, 10 यात्री घायल, ऐसे हुआ हादसा - 10 यात्री घायल

Shivpuri Bus accident : अहमदाबाद से भिंड जा रही यात्रियों से भरी बस का टायर फटने से शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हो गया. टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. शनिवार अलसुबह हुए इस हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं. बस में करीब 40 यात्री मौजूद थे.

Shivpuri Bus accident
अहमदाबाद से भिंड जा रही यात्रियों से भरी बेकाबू होकर पलटी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 1:20 PM IST

शिवपुरी।जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित डिग्री पुल के पास अहमदाबाद से भिंड जा रही यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हुए. सभी घायलों को उपचार के लिए मोहना के स्वास्थ्य केंद्र सहित शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों का उपचार जारी है. 3 घायलों की हालत गंभीर बताई गई है. Shivpuri Bus accident

शनिवार तड़के हादसा :बस क्रमांक MP07ZJ7705 अहमदाबाद से भिंड की ओर जा रही थी. इसी दौरान सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के डिग्री पुल के पास तेज रफ्तार बस शनिवार सुबह 5 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई. बस काफी पुरानी बताई गई है. साथ ही बस पलटने की वजह तेज रफ्तार और टायर के फटने को बताया गया है. सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि बस हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला गया. Shivpuri Bus accident

ALSO READ:

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया :इसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से मोहना के स्वास्थ्य केंद्र और शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस ने सड़क हादसे की विवेचना शुरू कर दी है. बताया गया है कि बस में करीब 40 सवारी थीं. बस में 10 सवारी घायल हुई हैं, जिनमें से तीन सवारी गंभीर घायल बताई गई हैं, जिनका उपचार जारी है. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू किया. इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. Shivpuri Bus accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details