नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ने अपने समर्थक को पहनाए जूते, वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा शुरू - रमेश खटीक का वीडियो वायरल
शिवपुरी की करैरा विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रमेश खटीक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने समर्थक को जूते पहना रहे हैं. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है-
नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ने अपने समर्थक को पहनाए जूते
शिवपुरी।मध्यप्रदेशविधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों के बाद कुछ हार के कुछ जीत के कई किस्से लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा शिवपुरी की करैरा विधानसभा से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने भाजपा प्रत्याशी की जीत की मनोकामना लेकर जूते-चप्पल पहनने का त्याग कर दिया था. उसने सौगंध ली थी कि जब तक भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक नहीं जीतेंगे, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे.
हालांकि चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थक की प्रतिज्ञा के सुखद परिणाम मिले, इसके बाद जीते हुए भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक ने उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए. फिलहाल विधायक का अपने समर्थक को जूते पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
विधायक जी ने अपने हाथों से समर्थक को पहनाए जूते:जानकारी के मुताबिक नए गांव के रहने वाले दीवान वैश ने प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक करैरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक करैरा विधानसभा से विधायक नहीं बन जाते, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. इसके बाद दीवान वैश बिना जूते-चप्पल पहले भाजपा प्रत्याशी के चुनाव के प्रचार-प्रचार में जुट गए थे, आखिरकार 3 दिसंबर को परिणाम सामने आए जिसमें रमेश खटीक को जीत मिली.
फिलहाल अब रमेश खटीक अपने समर्थक से मिले और नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रमेश खटीक ने खुद अपने हाथों से दीवान वैश को जूते पहनाए. फिलहाल विधायक का समर्थक को जूते पहनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो सामने आने के बाद विधायक रमेश खटीक की हर ओर चर्चा भी हो रही है.