शिवपुरी।अमर शर्मा के निधन की खबर मिलते ही शिवपुरी में शोक की लहर दौड़ गई है. शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के खरई भाट के रहने वाले 26 वर्षीय सेना के जवान अमर शर्मा की हृदयगति रुकने से उस समय मौत हो गई, जब वह लद्दाख के सियाचिन बॉर्डर पर -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में बर्फ के बीचो बीच देश की रक्षा में तैनात थे. परिजनों को आर्मी हेड क्वार्टर से इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. (shivpuri army son died)
दो साल पहले हुई थी अमर की शादी:अमर शर्मा का जन्म खरई भाट में हुआ था. अमर शर्मा के दो भाई सतेंद्र शर्मा (24) अरुण शर्मा (22) हैं. अमर के पिता पेशे से किसान हैं, जिन्होंने अमर को जैसे तैसे पढ़ाकर उन्हें फौज में भर्ती करवाया था. अमर शर्मा ने छतरपुर में वर्ष 2015 में सेना की भर्ती के लिए आवेदन किया था. इस भर्ती में अमर को आर्मी के लिए चुन लिया गया था. अमर ने सेना की ट्रेनिंग जबलपुर में ली थी, जिसके बाद उसे पहली पोस्टिंग गुवाहाटी में मिली थी. 2 वर्ष गुवाहाटी में रहने के बाद अमर शर्मा की पोस्टिंग लद्दाख में कर दी गई थी. तभी से अमर शर्मा लद्दाख में रहकर देश की सीमा की रक्षा कर रहा था. अमर शर्मा की शादी दो वर्ष पहले हुई थी.
9 नवंबर को छुट्टी पर आने वाला था अमर:अमर के पिता सियाराम शर्मा ने बताया कि, अमर 9 नवंबर को कई महीनों बाद अपने घर वापस आने वाला था. अमर से बीते रोज फोन पर भी बात हुई थी. अमर मिलने वाली छुट्टियों को लेकर काफी उत्साहित था. उसे जब भी समय मिलता था तब वह अपने घर पर फोन से बात करता था, लेकिन बीते शाम अमर के दुखद निधन की खबर फोन के जरिए घर तक पहुंची. (shivpuri army man died in ladakh)