मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Aadiwasi Person Death:पेड़ से लटका मिला अधेड़ आदिवासी का शव, गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम - mp news

Shivpuri Aadiwasi Person Death: शिवपुरी जिले के बदरवास में एनएच 45 फोरलेन हाईवे पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद आदिवासी समाज के लोगों ने हाथ में डंडा लेकर हाईवे को जाम कर दिया. जिसके बाद तकरीबन 1 घंटे से भी ज्यादा लगे जाम को मौके पर पहुंचकर पुलिस सहित एसडीओपी ने खुलवाया. सूत्रों के मुताबिक मामला जमीन विवाद है. जहां परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के साथ बीती रात मारपीट की गई थी. जिसके बाद से वह लापता था(aadiwasi person death in mp) (shivpuri angry tribal people blocked highway)(mp crime news)

shivpuri aadiwasi person death
शिवपुरी गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम

By

Published : Sep 29, 2022, 9:26 PM IST

शिवपुरी। बदरवास थाना के एनएच 45 फोरलेन हाईवे पर एक 50 वर्षीय आदिवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. व्यक्ति का शव सुबह गांव में पेड़ पर लटका हुआ मिला. जिसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने हाथ में डंडा लेकर हाईवे को जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस सहित मौके पर पहुंचे एसडीओपी ने सड़क को खुलवाया. परिजनों ने आरोप लगाया कि रात के समय युवक के साथ मारपीट हुई थी जिसके बाद से वह लापता था. अगर रात में बदरवास थाना पुलिस ने उनकी सुनवाई कर ली होती, तो तोरन सिंह आदिवासी की जान नहीं जाती. (shivpuri aadiwasi person death)

शिवपुरी गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम

ये है पूरा मामला:: मृतक तोरन सिंह आदिवासी की पत्नी रामप्यारी बाई ने बताया कि उसके पति ने कई साल पहले जमीन गिरवी रख दी थी. बरसों बीत जाने के बाद इस बार उसने व उसके पति तोरन सिंह आदिवासी ने उक्त जमीन को खुद जोत कर फसल करने का फैसला लिया था. बीती रात भोलू कलावत ने कुछ लोगों के साथ उसके पति के साथ मारपीट की. इस बीच पति ने भाग कर अपनी जान बचाई और वह अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत को लेकर बदरवास थाने पहुंची थी जहां उसकी सुनवाई नहीं की गई. (mp crime news) मृतक की पत्नी के अनुसार मारपीट के बाद वह लापता था. सुबह बांसखेड़ा गांव में पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला. परिजनों का आरोप है कि उसे भोलू कलावत द्वारा मारपीट कर पेड़ पर लटका दिया. जिसके बाद परिजन भड़क गए . आदिवासी समाज के लोगों ने सड़बुड़ बाईपास, नेशनल हाईवे 45 को पूरी तरीके से जाम कर दिया.

Shivpuri news: जमीनी विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, गोली लगने से 1 हुई मौत, दर्जन से अधिक लोग घायल

मामले को लेकर कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने कहा कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था पहले भी इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. मृतक तोरन सिंह आदिवासी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (aadiwasi person death in mp) (mp news) (shivpuri angry tribal people blocked highway)

ABOUT THE AUTHOR

...view details