मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला में गौवंश का प्रवेश, 11,300 वर्ग फीट में है गौशाला - श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला

शिवपुरी जिले की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने गौमाता का पूजन कर गौवंश का कराया प्रवेश. इसके साथ ही धर्मपुरा आदर्श गौशाला में गौवंश के लाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. (Shivpuri Adarsh Gaushala)

Shivpuri Adarsh Gaushala
शिवपुरी जिले की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला

By

Published : Oct 3, 2022, 12:04 PM IST

शिवपुरी।जिले के कोलारस अनुविभाग के धर्मपुरा गांव में एक हजार गौवंश की क्षमता वाली श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला का शुभारंभ हो गया है. गौवंश के गौशाला में प्रथम प्रवेश कार्यक्रम में कोलारस विधायक विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ आदि कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

शिवपुरी जिले की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला में गौवंश का प्रवेश

गौवंश के लिए ये है व्यवस्था :श्री गोकुलधाम आदर्श गौशाला धर्मपुरा का निर्माण एक हेक्टेयर में किया गया है, जिसमें 11,300 वर्ग फीट में गौवंश के लिए एक शेड का निर्माण किया गया है. गौवंश को पानी पीने के लिए 4 हौदियों का निर्माण कराया गया है जिन्हें हर रोज एक बोरवेल की मदद से भरा जाएगा. इसके अतिरिक्त 2 ओवर हेड टैंक भी इस गौशाला में बनाए गए हैं. स्कूल शाला में 4 टन भूसे का स्टॉक किया जा सकता है, जिसके लिए शेड का निर्माण किया जा चुका है. गौवंश के लिए चारागाह के लिए इस गौशाला के पास 25 हेक्टेयर जमीन है, जिससे इसमें रहने वाले एक हजार गौवंश को कोई परेशानी नहीं होगी.

शिकारी गोला बारूद बिछाकर मवेशियों को बना रहे शिकार, खाल बेचकर कमाते हैं पैसे

बड़ी संख्या में गौशाला में पहुंचा गौवंश:धर्मपुरा आदर्श गौशाला में गौवंश के लाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब तक 1000 की क्षमता वाली गौशाला में 700 से भी ज्यादा गौवंश को प्रवेश दिलाया जा चुका है. इनमें से अधिकतर गौवंश को कोलारस से लेकर बदरवास के बीच फोरलेन हाईवे से लाया गया है. बीते कुछ माह में अब तक कई गौवंश की वाहनों की चपेट में आकर मौत भी हुई थी. अब इन्हें हाईवे से उठाकर क्षेत्रीय लोगों एवं गौ सेवकों के द्वारा धर्मपुरा में स्थित आदर्श गौशाला में लाया गया है.

100 गौवंश की क्षमता वाली गौशाला पर लगे रोक, 1000 की क्षमता वाली गौशाला का हो निर्माण: आदर्श गौशाला के शुभारंभ के अवसर पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा है कि- "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील करेंगे की आगामी समय में 100 गौवंश की क्षमता वाली गौशालाओं के बदले में 1000 गोवंश की क्षमता वाली गौशाला बनवाएं जिससे एक क्षेत्र में अच्छे तरीके से गौवंश की सेवा की जा सकेगी. इसके लिए उस क्षेत्र के कई समाजसेवी और गौ सेवक अपनी सेवाओं को देंगे.

38 गौशाला में से 8 का ही हो पाया है निर्माण:कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया क्षेत्र में 38 गौशालाओं की स्वीकृत हुई थी जिनमें से आठ गौशाला का ही निर्माण हो सका है बाकी 30 गौशाला निर्माणधीन हैं. 4 गौशालाओं का निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ है, शेष बची 26 गौशालाओं में से 12 गौशाला ऐसी हैं जिनका 80 फ़ीसदी तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ऐसे में अगर प्रशासन सहयोग करें तो दीपावली के पहले 12 गौशालाओं को भी शुरू किया जा सकता है जिनमें दीपावली के त्यौहार के पहले गौवंश को प्रवेश कराया जा सकता है.

Shivpuri: नाले से निकलकर कॉलेज में घूम रहा था विशालकाय मगरमच्छ, वीडियो में देखिये कैसे हुआ मगरमच्छ का रेस्क्यू

एक टाइम का नहीं करने देंगे व्रत:धर्मपुरा में बनी आदर्श गौशाला में गोवंश के भोजन की व्यवस्था को लेकर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा है कि इस आदर्श गौशाला में गायों को दोनों समय भोजन कराने की पर्याप्त व्यवस्था कमेटी के द्वारा की गई इस गौशाला में कमेटी के सदस्यों ने प्रण लिया है कि पहले गौवंश की दोनों समय के भोजन की व्यवस्था की जाएगी उसके बाद कमेटी के सदस्य भोजन करेंगे. इस गौशाला में गौवंश को एक समय का भी व्रत नहीं रहने दिया जाएगा. ( (Shivpuri Adarsh Gaushala))

ABOUT THE AUTHOR

...view details