शिवपुरी।मंगलवार को एक बाइक चालक को सड़क किनारे एक दुकान से गुटखा खरीदना महंगा पड़ गया. तेज रफ्तार से आ रहे एक लोडिंग वाहन ने मोटर साइकिल चालक व सवार को रौंद दिया जिसमें एक की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार खोड़ चौकी क्षेत्र के करई गांव का रहने वाला भोला गुर्जर अपने गांव के एक मंदिर के पुजारी भगत के साथ पोहरी क्षेत्र के छिनाई गांव में रहने वाले अपने साढू के यहां बाइक पर सवार होकर निकला था. इसी दौरान दोनों सिरसौद थाना क्षेत्र के बिलारा गांव की एक दुकान पर गुटखा खरीदने के लिए रुके थे, तभी शिवपुरी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप लोडिंग वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ने दोनों में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में भगत नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है:सूचना के बाद सिरसौद थाना पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने भगत नाम के पुजारी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. सिरसौद थाना पुलिस ने लोडिंग वाहन को भी जप्त पर लिया है. लोडिंग वाहन चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.