मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत ट्रक चालक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक महिला की मौत, कई घायल - Drunken truck driver hits auto In Shivpuri

गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर शराब के नशे में धुत्त ट्रक चालक ने सवारियों से भरे ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये हैं.

Shivpuri Accident News
नशे में धुत ट्रक चालक ने ऑटो में मारी टक्कर

By

Published : May 5, 2023, 10:30 PM IST

नशे में धुत ट्रक चालक ने ऑटो में मारी टक्कर

शिवपुरी।कोलारस थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित पडोरा गुरुद्वारे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, वहीं करीब 12 लोग घायल हो गये. सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे से जुड़ी खबरें...

ट्रक चालक ने ऑटो को मारी टक्करःजानाकरी के अनुसार शराब के नशे में धुत्त ट्रक चालक ने सवारियों से भरे ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद एक बाइक में भी टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, लगभग 12 लोग घायल हुए हैं. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस और विधायक प्रतिनिधि यशपाल सिंह रावत व उनके भाई भूपेंद्र रावत मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है. बताया गया है कि मृतिका ख्याली (उम्र 50) की दो बेटियों की शादी 10 मई को थी. मृतिका अपने मायके वालों से कोलारस के ग्राम गोरी में भात मांग कर वापस अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान यहां हादसा घटित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details