शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा के सुरवाया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे स्थित खालसा होटल के पास श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी पुलिया से जा टकराई. इस हादसे में कार में सवाल एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.
मां पीतांबरा पीठ से लौट रहे थे श्रद्धालुः जानकारी के अनुसार, कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुर और लेवा गांव के रहने वाले श्रद्धालु शनिवार को दतिया मां पीतांबरा पीठ पर दर्शन करने गए हुए थे. इसी दौरान दतिया से लौटते वक्त सुरवाया थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास रविवार सुबह 4 बजे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई. कार में सवार रिंकू धाकड़ उम्र 30 वर्ष, विक्रम और दीपक धाकड़ उम्र 17 वर्ष हादसे में घायल हो गए. सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस सहित एंबुलेंस को दी.
कार चालक फरार:मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने रिंकू धाकड को मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस हादसे में दीपक धाकड़ के गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों द्वारा ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. विक्रम आगे बैठा हुआ था एयरवैग खुलने से उसके मामूली चोट आई है. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दी है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है