शिवपुरी।जिले में पिछले 7 दिनों में 807 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इनकी तुलना में 1,689 स्वस्थ हुए हैं यानी जितने नए संक्रमित मिले, उससे दाेगुने स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 7 दिनों में एक्टिव केस 2,168 से घटकर 1,373 पर आ गए हैं. कोरोना संक्रमण की दर घट रही है.
बुधवार को RTPCR और रैपिड एंटीजन की 1,524 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में 103 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले सप्ताह की तुलना में कोरोना पॉजिटिव रेट कम हुई है. बुधवार को 236 मरीज स्वस्थ हुए, इसी के साथ एक्टिव केस भी घट गए, स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में RTPCR के 508 और रैपिड एंटीजन के 1,016 सैंपल टेस्ट में 103 पॉजिटिव केस हैं जिसमें 19 मरीज रेपिड टेस्ट में संक्रमित निकले हैं, जबकि 84 मरीज RTPCR के संक्रमित हैं.