मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान से एमपी में भेड़ चराने आए चरवाहे को डकैतों ने किया किडनैप, मांगी 10 लाख की फिरौती - Shepherd kidnapped in Shivpuri

राजस्थान से मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भेड़ चराने आए चरवाहे मुंशीराम रेवाड़ी को डकैतों ने किडनैप कर लिया है.डकैतों ने मुंशीराम को छोड़ने के एवज में 10 लाख की फिरौती मांगी है.

Concept images
कॉन्सेप्ट इमेजं

By

Published : Dec 2, 2020, 3:01 AM IST

शिवपुरी। राजस्थान से भेड़ चराने जिले के कोलारस थाना क्षेत्र पहुंचे एक चरवाहे का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया है. अपहरण करने वाले तीन डकैतों ने 10 लाख की फिरौती भी मांगी है. चरवाहे के नाम मुंशीराम रेवाड़ी बताया जा रहा है. जिस समय डकैतों ने उसका अपहरण किया, उस वक्त मुंशीराम का साथी गनपतराम रेवाड़ी भी मौके पर मौजूद था.

चरवाहे का अपहरण

कैसे हुआ अपहरण

चश्मदीद गनपतराम रेवाड़ी ने बताया कि मुंशीराम के साथ वो कोलारस थाना क्षेत्र के गोरा टीला के पास गौमुख-वीसभुजी माता क्षेत्र के जंगल में भेड़ चरा रहा था. तभी तीन डकैत आ धमके. डकैतों ने मुंशीराम से कहा कि तुझसे सुभाषपुरा के पास 5 लाख मांगे थे, लेकिन तूने व्यवस्था नहीं की. डकैतों ने गनपतराम रेवाड़ी से कहा कि जब तक दस लाख रुपए की व्यवस्था नहीं होती, तब तक मुंशीराम को नहीं छोड़ेंगे.

तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद गनपत रेवाड़ी जंगल से पैदल कोलारस पहुंचा और कोलारस पुलिस को सूचना दी. कोलारस थाना प्रभारी ने एसडीओपी और एसपी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details