शिवपुरी।शहर के देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाली आदर्श कॉलोनी में सुबह एक युवक की लाश मिली. लाश की सूचना मिलते ही लोगों का मौके पर जमावड़ा हो गया और पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर मृतक की पहचान कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
आदर्श कॉलोनी में लाश मिलने से सनसनी, पुलिस ने की पहचान - देहात थाना क्षेत्र
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाली आदर्श कॉलोनी में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतक की पहचान रवि सेन निवासी माधव नगर के रूप में की है.
शिवपुरी आदर्श कॉलोनी में लाश
रवि सेन निवासी माधव नगर गुरूवार को अपने घर से लापता हो गया था. शुक्रवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि आदर्श कॉलोनी में एक युवक की लाश पड़ी हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाख्त की तो पता चला मृतक रवि सेन ही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.