मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापता युवक का कंकाल मिलने से सनसनी, गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप - ग्राम टोड़ापिछोर युवक हत्या

शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ापिछोर में एक युवक का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद परिजनों के बयान पर पुलिस ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Sensation on finding a young man's skeleton
युवक का कंकाल मिलने से सनसनी

By

Published : Aug 29, 2020, 12:40 PM IST

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ापिछोर में एक युवक का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल युवक पिछले डेढ़ माह से लापता था. शुक्रवार की सुबह से ही ग्रामीणों को तेज दुर्गंध आ रही थी. मौके पर पहुंचकर देखा तो एक गढ्ढे में शव दिखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने गढ्ढे को खोदकर युवक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि यह कंकाल गांव के करन सिंह पाल का है जो 16 जुलाई को घर से निकला था. तभी से गायब था. वहीं इस मामले में मृतक के भाई फेरन सिंह ने आरोप लगाया कि करन की हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने की है. क्योंकि उसका एक विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर गांव के कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details