शिवपुरी।जून 2019 से खनियाधाना विकासखंड के चमरौआ गांव की जय दुर्गे स्व सहायता समूह की महिलाओं को राशन नहीं मिला है. समुह की अध्यक्ष और सचिव का कहना है कि हम लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक हमें राशन नहीं मिला है. सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
स्व सहायता समूह चमरौआ को नहीं मिल रहा राशन
खनियाधाना विकासखंड के चमरौआ गांव के जय दुर्गे स्व सहायता समूह को जून 2019 से राशन नहीं मिल रहा है. राशन नहीं मिलने से स्व सहायता समुह की महिलाएं सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ियों के लिए खाना नहीं बना पा रही है.
नहीं मिल रहा राशन, ग्रामीण दो वक्त की रोटी के लिए परेशान
- आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूलों के बच्चों को नहीं मिल रहा खाना
दरअसल खनियाधाना विकासखंड के ग्राम चमरौआ में कुछ असंगठीत महिलाएं जय दुर्गे स्व सहायता सहायता समूह को संचालित करती है. यह स्व सहायता समुह आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खाना बनाने का काम करता है. जून 2019 से इस स्व सहायता समुह को राशन नहीं मिल पाया है, जिसके कारण सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को राशन नहीं मिल पाया है. स्व सहायता समुह की सचिव रामसखी लोधी का कहना है कि इस मामले की शिकायत हमने सीएम हेल्पलाइन पर भी की है लेकिन अभी तक हमारी समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया है. स्व सहायता समूह की अध्यक्ष और सचिव अपने घर के राशन से बच्चों के लिए खाना बना रहे है.