मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कर्मचारियों का हुआ प्रशिक्षण, दी गई महत्वपूर्ण जानकारी - विधानसभा उपचुनाव 2020

शिवपुरी जिले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर करैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों, मतगणना दलों, EVM, वीवीपैट जैसे अन्य निर्वाचन कार्यों के लिए मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण रखा गया.

Second training of master trainers organised
मास्टर ट्रेनरों का दूसरा प्रशिक्षण

By

Published : Sep 28, 2020, 12:30 AM IST

शिवपुरी।मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकरकरैरा और पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों, मतगणना दलों, EVM, वीवीपैट जैसे अन्य निर्वाचन कार्यों के लिए मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण रखा गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रमशिवपुरी केस्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया.

प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता ने उपस्थित दलों को चुनावी बारीकियों की जानकारी दी है. इस मौके पर महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुन्द्रियाल सहित मास्टर ट्रेनर्स ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई है. इसके साथ ही प्राचार्य प्रो एपी गुप्ता और प्रो. एसएस खंडेलवाल सहित प्रशिक्षण टीम के सदस्य ने दो पालियों में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिए. मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण लेने आए अधिकारी और कर्मचारियों के प्रश्नों का निराकरण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details