शिवपुरी।कोलारस-पोहरी विधानसभा उपुचनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं के कार्यक्रम की व्यवस्था देखने वाले कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आईं हैं. वहीं कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा के साथ चार पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि उन्हें शनिवार को सर्दी जुखाम की शिकायत हुई थी, जब उन्होंने शिवपुरी के कोलारस अस्पताल में अपनी कोरोना की जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. जबकि उनके ऑफिस में पदस्थ पुलिसकर्मी व सभी परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
CM की चुनावी सभा के बाद एसडीओपी और टीआई कोरोना पॉजीटिव - chief minister shivraj in shivpuri
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं के कार्यक्रम की व्यवस्था देखने वाले कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही कोलारस थाना प्रभारी के साथ चार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा निकले कोरोना संक्रमित
थाना प्रभारी संजय मिश्रा की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है. उनकी भी ड्यूटी पोहरी में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में लगी थी. साथ ही कोलारस थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए, जिनमें चार पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.