शिवपुरी।जिले के बैराड़ नगर परिषद में SDM ने निरीक्षण के दौरान छापामार कार्रवाई की. इस दौरान झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर छापे मारे गए. पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 18 झोलाछाप डॉक्टरों को पकड़ा है. जो लंबे समय से इलाके में मरीजों का इलाज कर रहे थे. वहीं जब इन डॉक्टर्स का कोरोना टेस्ट कराया गया, तो 18 में से 6 कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं.
18 झोलाछाप डॉक्टर पकड़ाए
कार्रवाई के बाद पोहरी SDM जेपी गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनुभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है. यह भीड़ इन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक पर ही उमड़ रही थी. जिस वजह से इलाकों में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता था. जानकारी के बाद SDM और प्रशासनिक टीम ने बैराड़ नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया. जिसमें यह 18 झोलाछाप डॉक्टर्स पकड़ाए हैं. इन दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर प्राइवेट क्लीनिक भी सील कर दिए गए.