शिवपुरी। जिले में मूर्तिकारों को नवदुर्गा के लिए अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. जिससे उनको मूर्तियां बनाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते मूर्तिकारों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया.
मूर्तिकारों ने की नवदुर्गा की गाइडलाइन जारी करने की मांग, कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन - नवदुर्गा गाइडलाइन शिवपुरी
शिवपुरी जिले में मूर्तिकारों को नवदुर्गा के लिए प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं होने को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है. मूर्तिकारों का कहना है कि गणेश चतुर्थी के दौरान देर से गाइडलाइन मिलने से उन्हें काफी नुकसान हुआ था. जिसके चलते मूर्तिकारों ने नवदुर्गा के लिए एक महीने पहले गाइडलाइन की मांग की है.
मूर्तिकारों का कहना है कि कम से कम 1 महीने पहले से गाइडलाइन जारी की जाए ताकि हम लोग नवसृजन मूर्तियों का निर्माण कर सकें. क्योंकि पहले गणेश चतुर्थी के अवसर पर उनको गाइडलाइन बाद में जारी की गई थी. जिससे मूर्तिकारों को भारी नुकसान हुआ था और सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली थी.
मूर्तिकारों का कहना है कि अगर अभी से गाइडलाइन मिल जाती है तो उसी के हिसाब से मूर्तियां बनाएंगे. अगर हम मूर्तियां बड़ी या छोटी बना देते हैं तो इसका नुकसान हमें भी होता है और इसकी भरपाई हमें ही करनी पड़ती है. उनका कहना है कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर उन्हें काफी नुकसान हुआ था.