मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनता का हाथ अब नहीं कांग्रेस के साथ, सिंधिया के करीबी का कमलनाथ पर तंज - scindia supporter MLA KP Singh

पिछोर विधायक केपी सिंह ने कहा कि जनता अब कांग्रेस के साथ नहीं है. राहुल-सिंधिया जैसे दिग्गज चुनाव हार गए, जबकि प्रदेश सरकार भी कोई खास सुधार राज्य में नहीं कर पाई है.

विधायक केपी सिंह ने साधा अपनी ही पार्टी पर निशाना

By

Published : Aug 22, 2019, 9:05 PM IST

शिवपुरी। पिछोर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक केपी सिंह की नाराजगी खुलकर सामने आई है. एक सभा को संबोधित करते हुए केपी सिंह ने कहा कि जनता अब कांग्रेस के साथ नहीं है. लोकसभा चुनाव में पार्टी की जब बुरी हार हुई, तब तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव हार गए थे.

विधायक केपी सिंह ने साधा अपनी ही पार्टी पर निशाना
केपी यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जिनके बारे में कहा जाता था कि ये कभी चुनाव नहीं हार सकते, ऐसे ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता भी चुनाव नहीं जीत सके. दस फीसदी से भी कम प्रत्याशी चुनाव जीत पाए, जिससे पार्टी को विपक्ष के नेता का पद भी हासिल नहीं हुआ.कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने विधानसभा में जैसे भी जोड़-तोड़ कर सरकार बना ली, लेकिन प्रदेश में कोई परिवर्तन नहीं कर पाई. वही पुरानी व्यवस्था, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, अनाचार का माहौल अभी भी बना हुआ है. जिससे कोई भी प्रशासनिक सुधार नहीं हो पा रहे है. इस तरह के कार्यों से मैं संतुष्ट नहीं हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details