शिवपुरी।करैरा विधानसभा में दिगज्जों के दौरे जारी हैं, रविवार को करैरा विधानसभा के दिनारा में मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे, जहां उन्होंने मंडल के सभी कार्यकर्ताओं के टेबल पर पहुंचकर उनसे बात की और उनके पोलिंग की स्थिति के बारे में चर्चा की. इस दौरान सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स भी दिए.
मंडल सम्मेलन में करैरा पहुंचे सिंधिया दिनारा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच पर पहुंचते ही पूर्व विधायक रमेश खटीक, शकुंतला खटीक सहित प्रत्याशी जसमंत जाटव से काफी देर तक बात की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंधिया ने जसमंत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रत्याशी बताया, साथ ही भाजपा की विशेषताएं भी बताईं, किसमें कार्यकर्ताओं को सर्वोपरी बताया.
ये भी पढ़े- करैरा उपचुनाव: जनता को साधने में जुटे पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सिंधिया की बगावत पर कही ये बात
सिंधिया ने कहा कि उन्होंने कहा चुनाव के बाद जगह-जगह भाजपा के लोगों पर अत्याचार हुआ जो नहीं होना था, विकास के लिए कमलनाथ ने दरवाजे बंद कर दिए. वे खुद 15 महीने मंत्रालय में कैद हो कर रह गए. एक बार भी करैरा या शिवपुरी तक नहीं आए. सिंधिया ने कमलनाथ ओर दिग्गी की जोड़ी को जुगलजोड़ी बताते हुए तंज कसा और कहा सरकार में मुखौटा कमलनाथ का था, लेकिन पीछे से डोरी खींचने का का दिग्गी करते थे.
ये भी पढ़े-मैं जनता और सिंधिया का साथ देने के लिए बिका- राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा
भाजपा प्रत्याशी जसमंत जाटव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि वह 15 महीने के कार्यकाल में ज्यादा कुछ नहीं कर सके क्योंकि कमलनाथ सरकार में सुनवाई नहीं होने से विवश था कार्यकर्ताओं से बात करते हुए जसमंत जाटव भावुक भी हुए और उनकी आंखों मे आंसू आ गए इतना ही नहीं मंच से उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को साष्टांग दंडवत भी किया.