मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बोले सिंधिया, कहा- 'ये धर्म नहीं, दो विचारधाराओं का युद्ध है' - sadhvi pragya thakur

हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए गए बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वो इस पर किसी तरह की टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि  चुनाव लड़ने के लिए जनता से जुड़े जरूरी मुद्दे होते हैं, वो उन मुद्दों को लेकर ही जनता के बीच में जाएंगे.

ज्योतीरादित्य सिंधिया

By

Published : Apr 20, 2019, 12:02 AM IST

शिवपुरी: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के उस बयान को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नकार दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भोपाल में चुनाव नहीं धर्म युद्ध है, जिसे वह जीतेंगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भोपाल में चुनाव धर्म युद्ध नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं के बीच युद्ध है. उन्होंने कहा कि एक तरफ मुट्ठी भर लोग हैं, तो दूसरी तरफ सूट-बूट वाले लोग. उन्होंने दिग्विजय सिंह की जीत का दावा किया है.


हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए गए बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वो इस पर किसी तरह की टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए जनता से जुड़े जरूरी मुद्दे होते हैं, वो उन मुद्दों को लेकर ही जनता के बीच में जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर जिस तरह से बयान दे रही हैं उससे केवल चुनावी माहौल खराब किया जाता है.

ज्योतीरादित्य सिंधिया


कांग्रेस के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं. जनता के बीच पहुंचकर वो लगातार वोट की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details