शिवपुरी।कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर में जब सरकारी और निजी अस्पताल मरीजों के इलाज को लेकर हाथ खड़े कर चुके हैं, ऐसे में कई जनप्रतिनिधि और समाज सेवक कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण ने प्रदेशभर के साथ-साथ शिवपुरी जिले को भी पूरी तरह अपनी जद में ले लिया है और जिले के कोरोना मरीजों को बचाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीमंत महाराज माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के सहयोग से 100 बेड का कोरोना सेंटर शिवपुरी के होटल पीएस के पीछे तैयार करवाया है.
सांसद सिंधिया ने शिवपुरी में तैयार कराया 100 बेड का कोरोना सेंटर
कोरोना संक्रमण ने प्रदेशभर के साथ-साथ शिवपुरी जिले को भी पूरी तरह अपनी जद में ले लिया है और जिले के कोरोना मरीजों को बचाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीमंत महाराज माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के सहयोग से 100 बेड का कोरोना सेंटर शिवपुरी के होटल पीएस के पीछे तैयार करवाया है.
मन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना
- सिंधिया के कोरोना सेंटर में सुविधाएं
इस कोविड-19 सेंटर में कोरोना मरीजों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही इस सेंटर में कोरोना मरीजों के देखभाल के लिए डॉक्टर, नर्स भी लगाए गए हैं. इस कोरोना सेंटर को लेकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि केशव सिंह तोमर ने बताया कि सांसद सिंधिया शिवपुरी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अत्यंत चिंतित हैं और निरंतर जिला प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिधिंया द्वारा अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिला अस्पताल में अतिरिक्त आक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था भी कराई गई है.