मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कमलनाथ करेंगे जनसभा, सिंधिया भी बीजेपी उम्मीदवार के लिए मांगेंगे वोट - पोहरी विधानसभा क्षेत्र

बुधवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कमलनाथ जहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे तो वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी उम्मीदवार सुरेश राठखेड़ा के पक्ष में वोट मांगेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Scindia and Kamal Nath will address election meeting in Pohri
सिधिया और कमलनाथ

By

Published : Oct 20, 2020, 10:58 PM IST

शिवपुरी। 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में पोहरी विधासभा सीट से अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने बुधवार को भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम कमलनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि ये दोनों राजनेता एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक ही समय में दो अलग-अलग जगहों पर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया कि पोहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला के पक्ष में पूर्व सीएम कमलनाथ बुधवार को बैराड़ नगर परिषद के नया बस स्टैंड पर सुबह 11 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रदेश के आला नेता भी मंच पर मौजूद रहेंगे.

वहीं भाजपा नेता हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा नेता राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को सुबह 11 बजे पोहरी विधानसभा क्षेत्र के धोलागढ़ फाटक पर जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details