मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मी - Sweeper

जिला अस्पताल के सफाईकर्मियों का वेतन कई माह से रुका हुआ है, जिसके कारण वह हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

Sweeper on strike
हड़ताल पर सफाईकर्मी

By

Published : Mar 23, 2021, 4:53 PM IST

शिवपुरी। जिला चिकित्सालय के सफाईकर्मियों को कई महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण आज 60 से 70 कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. वेतन नहीं मिलने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मामले की शिकायत उन्होंने कई बार अधिकारियों से की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है.

सफाईकर्मियों ने आरोप लगाए हैं कि जिस दिन से ठेका आया है, उस दिन से हम काम कर रहें हैं, लेकिन अभी तक पैसा नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का वेतन पिछले चार महीने से रुका हुआ है. जब सफाईकर्मी वेतन मांगने जाते हैं, तो अधिकारी बड़े गुस्से से पल्ला झाड़ देते हैं. साथ ही अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा है कि काम करना है तो करो या फिर यहां से चले जाओ. इन तमाम दिक्कतों के बाद सभी सफाईकर्मी काम बंद करने का फैसला लिया और हड़ताल पर बैठ गए. वहीं सिविल सर्जन ने अपने आप को बचाने के लिए कहा कि हमने पेमेंट करवा दिया है. इसलिए अब आप ठेकेदारों से बात करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details