मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SC / ST छात्रों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी - SC / ST छात्रों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी जिले में आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को आवास का भत्ता नहीं मिल रहा है, जिससे छात्र परेशान हैं, छात्रों ने आवास भत्ता की मांग लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Breaking News

By

Published : Dec 2, 2020, 7:27 PM IST

शिवपुरी: जिले में आर्थिक स्थिति से कमजोर अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र आवास भत्ता न मिलने से परेशान हैं. छात्रों ने आवास भत्ता के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. आवेदन में छात्रों ने लिखा है हम अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राएं है. शिवपुरी शहर एवं जिले में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं. मुख्यमंत्री महोदय ने अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्रायें को आवास भत्ता दिये जाने के आदेश दिये थे, लेकिन छात्रों को आवास भत्ता काफी समय से नहीं मिला है. जिससे छात्र काफी परेशान हैं उन्हें पैसे के लिए मकान मालिकों द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है. छात्रों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है इसलिए किराए देने में असमर्थ हैं.

छात्र अब परेशान होकर सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे हैं. छात्रों ने शिवपुरी के कलेक्ट्रेट में बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में जल्द से जल्द आवास भत्ता दिये जाने की मांग की है. दरअसल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राएं किराए पर जिन मकानों में रह रहे हैं उसका पैसा उन्हें घर से देना पड़ रहा है जबकि पहले वो आवास भत्ता के रूप में मिले पैसे से किराया देते थे.

छात्रों ने अपने ज्ञापन में मांग न पूरी होने पर हड़ताल करने की भी धमकी दी है. छात्रों ने कहा है अगर सोमवार तक हमारी मांग नहीं मानी जाती हैं तो हम लोग हड़ताल पर बैठेंगे. जो छात्र गरीब परिवार से आते हैं वह मकान का किराया देने में असमर्थ हैं जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही हैं. जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है वह पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details