शिवपुरी। खनियाधाना के वगरवारा हरपालपुरा में सरपंच के भतीजे ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की. सरपंच के भतीजे ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की है. इस पर ग्रामीण मायापुर थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे, लेकिन वहां शिकायत दर्ज नहीं की गई. जिसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास पहुंचे और अपना आवेदन देकर सरपंच के भतीजे पर कार्रवाई की मांग की.
सरपंच के भतीजे ने ग्रामीणों-महिलाओं से की मारपीट - Villagers fight in Shivpuri village
शिवपुरी जिले के वगरवारा हरपालपुरा के सरपंच के भतीजे ने ग्रामीणों और महिलाओं के साथ मारपीट की.
पीड़ित
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच मनरेगा के कार्यों को भी मशीनों से करवा रहा है, इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी, जिसके चलते सरपंच नाराज था, महिलाओं का आरोप है कि दबंग सरपंच के भतीजे ने उनके के साथ भी मारपीट की है.