शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन के 'गंदगी मुक्त भारत' अभियान के तहत फेमिली हेल्थ इंडिया की एम्बेड टीम ने गुरुवार को सफाई अभियान चलाया, जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एएल शर्मा के मार्गदर्शन में पिछोर और खनियाधाना ब्लॉक के गांव में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गईं.
अभियान के तहत एम्बेड टीम के कार्यकर्ता दीपक, कार्यकर्ता रियाज, कार्यकर्ता महेश, कार्यकर्ता सतेन्द्र, कार्यकर्ता चन्दन, कार्यकर्ता विवेक, कार्यकर्ता हरगोविंद और कार्यकर्ता केशव द्वारा परियोजना क्षेत्र के गांव में शासकीय स्कूल, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, सचिव और जनप्रतिनिधयों की सक्रिय सहभागिता और विशेष योगदान रहा.