शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर रेत मंडी को नो एंट्री जोन बनाने की कार्रवाई की जा रही है. मंत्री ने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रेत मंडी को नो एंट्री जोन बनाया जाए, वहां पर वाहन खड़े न होने पाएं.
रेत मंडी नो एंट्री जोन घोषित गणेश कुंड के पास नहीं लगेगी रेत मंडी
मंत्री के निर्देशानुसार नगर पालिका की टीम कार्रवाई कर रही है, नगर पालिका द्वारा बारादरी के पास स्थित रेत मंडी को नो एंट्री जोन घोषित किया गया है. वहां पर बोर्ड भी लगाया गया है. नगर पालिका के हेल्थ ऑफिसर ने बताया कि वहां से मंडी को झांसी रोड फ्रूट बाजार शिफ्ट किया गया है,. जहां रेत, गिट्टी आदि के भारी वाहन पाए जाने पर हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.
मंगलवार को नगर पालिका सीएमओ केके पटेरिया ने हेल्थ ऑफिसर, फिजिकल थाना प्रभारी रुपेश शर्मा, यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी के साथ भ्रमण किया और रेत मंडी से वाहनों को शिफ्ट कराया.