मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया का नया कारनामा, कार्रवाई से बचने के लिए ट्रैक्टर को नदी में डुबोया - पार्वती नदी

पिछले दो महीने से पार्वती नदी से हो रहे अवैध रेत खनन को रोकने के लिए गोवर्धन और बैराड़ थाने की पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान रेत माफियाओं ने परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को नदी में डुबो दिया और मौके से फरार हो गए.

ट्रैक्टर को नदी में डुबोया

By

Published : Aug 12, 2019, 11:04 AM IST

शिवपुरी। जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, जिन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. हालांकि प्रशासन से बचने के लिए रेत माफिया अजीबो-गरीब तरीके अपना रहे हैं. पार्वती नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले एक रेत माफिया ने कार्रवाई से बचने के लिए एक ट्रैक्टर को नदी , जबकि दूसरे को कीचड़ में फंसाकर डुबो दिया.

रेत माफिया का नया कारनामा

मामला बैराड़ तहसील के सिलपुरी गांव का है. जहां गोवर्धन और थाना बैराड़ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये छापा मारा और करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कीं, जबकि रेत माफिया मौके से भागने में कामयाब हो गए.

जानकारी के अनुसार रेत माफिया को जब पता चला कि बैराड़ प्रभारी तहसीलदार कार्रवाई करने सिलपुरी गांव पहुंच रहे हैं तो रेत माफिया ने ट्रैक्टर को कीचड़ में फंसा दिया और मौके से फरार हो गया. कार्रवाई के बाद तहसीलदार रामनिवास रावत ने मामले का प्रस्ताव बनाकर पोहरी के एसडीएम को भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details