शिवपुरी।जिले के करैरा तहसील अंतर्गत बांसगढ़ गांव में रहने वाली एक महिला जब राशन लेने के लिए दुकान पर पहुंची, तो Salesmen राशन कम दे रहा था. जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो सेल्समैन ने महिला के साथ मारपीट कर दी. और kerosene का तेल डालकर आग लगाने का भी प्रयास किया.
Salesman ने की महिला ग्राहक को जलाने की कोशिश, ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट - In Shivpuri, the villagers reached the collectorate to complain about the shopkeeper
शिवपुरी में एक दुकानदार के महिला के साथ मारपीट के साथ उसे आग लगाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर Salesman की शिकायत की है. इस दौरान शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
![Salesman ने की महिला ग्राहक को जलाने की कोशिश, ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट Shopkeeper assaulted woman in Shivpuri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12141820-thumbnail-3x2-shivpuri.jpg)
शिवपुरी में दुकानदार ने महिला ग्राहक को जलाने की कोशिश की
शिवपुरी में दुकानदार ने महिला ग्राहक को जलाने की कोशिश की
दुकानदार करता है अपशब्द
इस दौरान महिला ने करैरा थाने में भी आवेदन दिया लेकिन महिला की सुनवाई नहीं हुई. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन दिया. इसके बाद शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को भी इस पूरे मामले की जानकारी दी है. इस दौरान शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कहा कि कम राशन बोलते हैं, तो Salesmen अपशब्द करता है.