शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन और एसडीएम पोहरी जेपी गुप्ता के मार्गदर्शन और स्वीप प्रभारी सीईओ पोहरी शैलेन्द्र आदिवासी तथा स्वीप सहयोगी श्याम बिहारी वर्मा व अजय शंकर त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में प्रभारी तहसीलदार आरके जोशी ने स्वीप गतिविधियों का शुभारंभ कर, मास्टर टेनर्स के साथ स्वीप रथ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया.
मास्टर ट्रेनर पातीराम आदिवासी व आरपी जाटव ने रथ के माध्यम से ककरौआ, बूढदा, श्रीपुरा, गोवर्धन, गणेशखेडा, खैरारा बनवारीपुरा, देवपुरा आदि ग्रामों में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया. जिसमें महिला, पुरूष और युवा मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण के दिशा-निर्देशानुसार आवश्यक सावधानियां बताई गई, साथ ही उन्होंने बताया कि जो मतदाता 80 वर्ष से ज्यादा के हैं, जो दिव्यांग मतदाता हैं और जो कोविड-19 से संक्रमित मतदाता हैं उन्हें घर पर ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान करने का अधिकार होगा.