मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन की अच्छी पहल: स्वीप रथ के जरिए मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक - स्वीप रथ

जिले के पोहरी विधानसभा में उपचुनाव के लिए अधिकारियों ने आज स्वीप गतिविधियों का शुभारंभ किया. और मास्टर टेनर्स के साथ स्वीप रथ को विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया.

Rural voters will be made aware through sweep chariot in Pohri shivpuri
पोहरी में स्वीप रथ के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को किया जाएगा जागरुक

By

Published : Oct 12, 2020, 10:16 PM IST

शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन और एसडीएम पोहरी जेपी गुप्ता के मार्गदर्शन और स्वीप प्रभारी सीईओ पोहरी शैलेन्द्र आदिवासी तथा स्वीप सहयोगी श्याम बिहारी वर्मा व अजय शंकर त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में प्रभारी तहसीलदार आरके जोशी ने स्वीप गतिविधियों का शुभारंभ कर, मास्टर टेनर्स के साथ स्वीप रथ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया.

मास्टर ट्रेनर पातीराम आदिवासी व आरपी जाटव ने रथ के माध्यम से ककरौआ, बूढदा, श्रीपुरा, गोवर्धन, गणेशखेडा, खैरारा बनवारीपुरा, देवपुरा आदि ग्रामों में ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया. जिसमें महिला, पुरूष और युवा मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण के दिशा-निर्देशानुसार आवश्यक सावधानियां बताई गई, साथ ही उन्होंने बताया कि जो मतदाता 80 वर्ष से ज्यादा के हैं, जो दिव्यांग मतदाता हैं और जो कोविड-19 से संक्रमित मतदाता हैं उन्हें घर पर ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान करने का अधिकार होगा.

यह मतदान चलित मतदान दल के द्वारा पोस्टल बैलेट की तरह करवाया जाएगा. इसके लिये बीएलओ के माध्यम से लोग अपनी सहमति और असहमति प्रदान कर सकते हैं. जो सहमति प्रदान करेंगे उन्हें चलित मतदान दल के जरिए मतदान कराया जायेगा, यह प्रक्रिया पुलिस और प्रशासन की निगरानी में गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न की जायेगी.

वहीं स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details