शिवपुरी।शिवपुरी शहर के कमला गंज में रहने वाली नीलू चौहान की मौत के बाद उनके तीनों बच्चे अनाथ हो गए थे. इसके बाद अनाथ बच्चों का सहारा बनी ग्रामीण विकास बैंक समिति ने तीनों बच्चों को ₹51000 का चेक दिया है.
मुरैना: महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई, क्षत्रिय समाज ने दिया ये संदेश
ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को दिए ₹51000
समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह चौहान ने जानकारी दी, कि कमला गंज निवासी नीलू चौहान की कोरोना के कारण कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी. सिद्धिविनायक अस्पताल की एंबुलेंस में नीलू चौहान का शव बाहर छोड़कर चली गई थी. नीलू के पति की भी एक साल पहले मौत चुकी है, इस घटना के बाद नीलू के तीनों बच्चे अनाथ हो गए थे. जिसके बाद तीनों बच्चों के लिए समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं. ग्रामीण विकास बैंक समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह चौहान ने बताया कि जैसे ही इस खबर की जानकारी उन्हें लगी, तो उन्होंने अपने स्टाफ में चर्चा की और अनाथ बच्चों के लिए ₹51000 की राहत राशि मासूम बच्चों के लिए दी गई है.