शिवपुरी। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक old lady को बातों में उलझाते हुए दो ठगो ने उसका मंगलसूत्र और कान के टॉप्स उड़ाकर (blow mangalsutra and tops) भाग खड़े हुए. दिनारा वार्ड नंबर 18 निवासी कस्तूरी बाई रजक मजदूरी कर अपना जीवन व्यतीत कर रही थी. शनिवार को वह बदमाशों के हाथों ठगी का victims बन गई.
खाना खिलाने के बहाने की टप्पेबाजीःप्राप्त जानकारी के अनुसार कस्तूरी बाई ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि मैं रोज की तरह शाम को घर से सब्जी लेने के लिए बस स्टैंड आई हुई थी. मैं पुराने थाने के पास सब्जी ले रही थी. तभी एक व्यक्ति पीछे से आया बोला अम्मा मुझे भूख लग रही है कुछ खाने को दिला दो, तो मैंने कहा कि जो भी खाना हो खरीद लो अगर पैसे ना हो तो मैं दे रही हूं. मैं इतना ही कह पाई की तभी पीछे से एक गुलाबी कलर का सूट पहने सांवली से रंग की लड़की आई जिसने मेरे सर पर हाथ लगाते हुए कहा कि अम्मा इसको कुछ खाने के लिए दिला दो ये भूखा है.
Indore Crime News: रुपये डबल करने और संतान होने का आश्वासन देकर महिला से 8 लाख की ठगी, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
लड़की के हाथ रखते ही बेसुध को गईं कस्तूरी बाईः उस लड़की ने मेरे माथे पर हाथ रखा मैं कुछ unconscious सी हो गई और वह दोनों मुझे हाथ पकड़कर अपने साथ स्टेट बैंक की ओर ले गए. फिर मुझे वहां से वापस लाते हुए चंदाबरा रोड पर ले गए. इसके बाद सीधे सड़क से केएल जेड स्कूल के पीछे ले जाकर मुझे एक चबूतरे पर बैठा दिया और मुझसे बोले ये कान के उतार दो मैं दूसरे लाई हूं उनको पहन लो. उस महिला ने मेरे दोनों कान के टॉप्स और मंगलसूत्र (mangalsutra and tops) को उतार लिया और उतारने के बाद उसने मुझे यह कह कर रूमाल दे दिया कि मैंने आपकी सभी चीजो को रुमाल में बांध दी है. अब मैं घर जा रही हूं उसको खाना खिला दूं और तुम भी घर चली जाना यह कहकर वह चली गई. उसके चले जाने के बाद जब मैं जब होश में आई तो सीधी रोती-भागती अपने घर पहुंची और घर पहुंचकर में अपने लड़के के साथ थाने पहुंची. मैंने पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई पुलिस ने मेरा आवेदन ले लिया और कार्रवाई की बात कही है. थाना प्रभारी दिनारा रामराजा तिवारी ने बताया कि कस्तूरी नाम की महिला की ओर से एक आवेदन आया जिसपर तस्दीक की जा रही है, जो तथ्य निकलकर आएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.