मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RTO दफ्तर को Bye Bye, ऑनलाइन होने के बाद नहीं काटने होंगे चक्कर, घर बैठे होंगे सभी काम - आरटीओ शिवपुरी

परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput) शिवपुरी पहुंचे. उन्होंने कहा कि आरटीओ ऑफिस को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा रहा है, ताकि लोगों को यहां कम से कम आना पड़े. घर बैठे ही लोगों के सारे काम हो जाएं.

transport minister govind singh rajput
ऑनलाइन होने के बाद नहीं काटने होंगे चक्कर, घर बैठे होंगे सभी काम

By

Published : Sep 23, 2021, 7:25 PM IST

शिवपुरी।जिले का आरटीओ ऑफिस (RTO) जल्दी ही पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगा. जिले के दौरे पर आए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इससे लोगों को आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

अब RTO दफ्तर के नहीं काटने होंगे चक्कर

जल्द ही जिले में आरटीओ से सभी काम ऑनलाइन होने लगेंगे. लोगों को RTO दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी. ये दावा किया है परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput) ने. ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो के बाद गोविंद सिंह राजपूत शिवपुरी पहुंचे. जहां उन्होंने दो बत्ती चौराहे पर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद भाजपा कार्यालय पहुंचकर वे कार्यकर्ताओं मिले .

Acid Attack Case: देश में तीसरे नंबर पर एमपी, जबलपुर में हुआ था पहला एसिड अटैक

'आरटीओ में भ्रष्टाचार नहीं'

शिवपुरी आरटीओ में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर मंत्री ने कहा कि कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं है. ज्यादातर काम अभी ऑनलाइन हो रहे हैं. लोगों को दलालों से मुक्ति मिल रही है. व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जा रहा है. जल्द ही वो दिन भी आएगा जब जिले के लोगों को RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रदेश की सीमाओं पर परिवहन चेकपोस्ट भ्रष्टाचार के अड्डे बनने के सवाल पर गोविंद सिंह ने कहा, कि अगर कहीं अवैध वसूली हो रही है तो मुझे बताएं. मैं उस पर कार्रवाई करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details