शिवपुरी।पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके खून की मांग भी अस्पतालों में बढ़ रही है. लॉकडाउन के कारण अस्पतालों को रक्त भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसे में मरीजों के इलाज में समस्याएं हो रही हैं. जिससे देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोलारस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 40 यूनिट रक्त दान किया गया.
कोरोना मरीजों की मदद के लिए आरएसएस ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन - shivpuri news
शिवपुरी के कोलारस में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कोरोना संकट के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें कुल 40 यूनिट रक्त दान किया गया. जिसे मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा जाएगा.
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग एक ओर जहां राजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशान हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिनकी जान बचाने के लिए डॉक्टर दिन रात लगे हुए हैं. इलाज के दौरान रक्त की किसी भी तरह की कमी न हो. इसके लिए आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय पहल की है. अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर आयोजन किया. जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया.
आरएसएस का कहना है कि, संगठन ने कोरोना संकट के दौरान लोगों की भरपूर सेवा की है. इसी कड़ी में आज 40 यूनिट रक्तदान किया गया है. आगे भी इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिससे खून की कमी से किसी की जान न जाए.