शिवपुरी। शहर में आज पुलिस कमेटी हॉल में रोटरी राइजर्स ने पुलिस (कोरोना वॉरियर्स) का सम्मान किया है. शहर में लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों में बैठे थे, इसी दौरान पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर लोगों की सेवा में लगे हुए थे. अपने परिवार से दूर होकर ड्यूटी कर रहे इन पुलिसकर्मियों के लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है.
रोटरी राइजर्स ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, मास्क, सेनेटाइजर भी बांटे - Rotary Risers honored policemen
शिवपुरी में रोटरी राइजर्स ने कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का सम्मान किया है. क्लब ने इनको मास्क, सेनेटाइजर वितरित कर इनका मनोबल बढ़ाया है.
![रोटरी राइजर्स ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, मास्क, सेनेटाइजर भी बांटे Corona Warriors Honor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7983691-thumbnail-3x2-i.jpg)
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
इसी के चलते कई समाजसेवियों ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. सम्मान में रोटरी क्लब ने शिवपुरी के SP राजेश सिंह चंदेल सहित सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को मास्क और सेनेटाइजर बांटकर सभी का मनोबल बढ़ाया. कोरोना से पूरी दुनिया में लाखों मौतें हो गई हैं. दुनिया की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है.