शिवपुरी।लॉकडाउन में रोमांटिक पहलूओं को स्मरणीय बनाए रखने के लिए समाजसेवी संस्था जेसीआई किरण शिवपुरी द्वारा कपल कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कपल्स ने अपनी पुरानी यादों को सहेजते हुए प्रतियोगिता के अनुसार वीडियो बनाया और उसे अपलोड किया. इस प्रतियोगिता के संयोजक जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सौम्या गुप्ता रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता के कंटेट को देखा और उसे प्रतियोगिता की निर्णायक दिव्या शर्मा के पास भेजा, जिसमें विजयी प्रतिभागियों की घोषणा भी की गई.
शिवपुरी: जेसीआई किरण संस्था के द्वारा ऑनलाइन कराया गया रोमांटिक कपल कॉन्टेस्ट, कई कपल्स ने लिया भाग - Romantic couple contest in Shivpuri
शिवपुरी में लॉकडाउन में समाजसेवी संस्था जेसीआई किरण के द्वारा कपल कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें कपल्स ने प्रतियोगिता के थीम के अनुसार अपने वीडियो और फोटोस कॉन्टेस्ट के लिए भेजे और अलग-अलग खिताब जीते.
![शिवपुरी: जेसीआई किरण संस्था के द्वारा ऑनलाइन कराया गया रोमांटिक कपल कॉन्टेस्ट, कई कपल्स ने लिया भाग Shivpuri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8179226-470-8179226-1595760369095.jpg)
जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा शिवपुरी में एक नई पहल रोमांटिक ऑनलाइन कपल कांटेक्ट के माध्यम से की गई. जहां इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक कपलस ने पार्टिसिपेट किया और साथ ही अपने रोमांटिक या फिर अलग-अलग स्टाइल में उन्होंने अपने फोटो संस्था को सेंड किए. इसमें ट्रेडिशनल लुक थीम दी गई थी. इसमें शिवपुरी से ही नहीं बल्कि नेपाल, अमेरिका, दिल्ली, भोपाल, इंदौर, मुरैना, सागर, गुना, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु आदि प्रदेशों के विभिन्न स्थानों से प्रतिभागियों ने भाग लिया और कांटेस्ट के विजेता बने.
इन विजेताओं में मिस्टर एण्ड मिसेज 90 जिसे किंग और क्वीन का नाम दिया गया, जबकि इसके साथ ही मिस्टर एण्ड मिसेज मैचिंग, मिस्टर एण्ड मिसेज बेस्ट पोज, मिस्टर एण्ड मिसेज क्यूट कपल, मिस्टर एण्ड मिसेज यंगेस्ट, मिस्टर एण्ड मिसेज बेस्ट प्रपोजल, मिस्टर एण्ड मिसेज बेस्ट ड्रेसअप, मिस्टर एण्ड मिसेज चार्मिन्ग, मिस्टर एण्ड मिसेज बेस्ट कपल, मिस्टर एण्ड मिसेज बेस्ट केमिस्ट्री, मिस्टर एण्ड मिसेज स्टाईलिश को लेकर अपने अनुभव और तौर-तरीकों से सुसज्जि वीडियो क्लिप भेजी. इन प्रतिभागियों के इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के बाद इनका निर्णय ग्वालियर से दिव्या शर्मा के द्वारा किया गया.