शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक शोरूम पर दिनदहाड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने कट्टा दिखाकर करीब 60 हजार के कपड़े लूट लिए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल से भाग गए. जिसके बाद फरियादी की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस सनसनीखेज घटना में जब CCTV फुटेज खंगाले गए, तो CCTV में तीन बदमाश नीले रंग की मोटरसाइकिल पर घटना को अंजाम देने के बाद लूटे हुए कपड़ों के लेकर भागते देखे गए.
दिनदहाड़े शोरूम पर हुई लूट का हुआ पर्दाफाश - shivpuri news
शिवपुरी में दिनदहाड़े कट्टा दिखाकर शोरूम से करीब 60 हजार के कपड़े लूटने का मामला सामने आया है.
लूट का हुआ पर्दाफाश
CCTV फुटेज के आधार पर जब पुलिस ने जांच की तो मालूम हुआ कि मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कोटा राजस्थान का है. फिर पुलिस ने कोटा राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुए कपड़ों में 6 जैकेट और अंडरवियर जब्त किए हैं, जिसकी कीमत 38000 रुपए बताई जा रही है. घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.