मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल के लिए Firing: Mobile नहीं छोड़ा तो लुटेरों ने हाथ पर मार दी गोली - क्राइम न्यूज

युवक ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बाइक सवार लुटेरों ने युवक को मार दी गोली. फिर मोबाइल लेकर हो गया फरार. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट सहित हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

firing for mobile
मोबाइल के लिए Firing

By

Published : Oct 16, 2021, 8:48 PM IST

शिवपुरी। खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम मुहारीकला स्थित चौपुरा नाले के पास दो अज्ञात बदमाशों ने एक ग्रामीण से मोबाइल लूटने की कोशिश की. जब युवक ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो लुटेरों ने उसे गोली मार दी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित लूट और डकैती का केस दर्ज किया है.

अचानक आये और बांध दिया मुंह, हुई हाथापाई

ग्राम बसाहर निवासी हीरालाल प्रजापति और उसका साथी सतीश विश्वकर्मा बाइक पर सवार होकर खनियांधाना के मुहारी गांव से अपने गांव बसाहर जा रहे थे. रास्ते में चौपुरा नाले के पास सतीश शौच के लिए रूक गया. इस दौरान हीरालाल प्रजापति बाइक पर बैठकर मोबाइल चलाने लगा. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश आये और उन्होंने हीरालाल का मुंह कपड़े से बांध दिया. उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की. लेकिन हीरालाल ने मोबाइल नहीं छोड़ा, तो बदमाशों और हीरालाल के बीच हाथापाई हुई.

भोपाल में सरेराह उतरवाया युवती का बुर्का, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल, 2 आरोपी गिरफ्तार

नहीं दिया मोबाइल तो हाथ में मार दी गोली

जब बदमाश हीरालाल से मोबाइल छीनने में असफल रहे तो उन्होंने हीरालाल के हाथ में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर सतीश दौड़ कर आया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details