शिवपुरी। जिले के काली माता मंदिर से आईटीआई तक की सड़क जर्जर हालत में है. कुछ महीने पहले इस सड़क का कार्य चल रहा था. लेकिन अब सड़क का कार्य बंद कर दिया गया है. जिससे लोगों को भारी समस्या आ रही है. आपको बता दें कि इस जगह को लेकर कुछ लोगों से ईटीवी भारत ने बात की तो लोगों का कहना था कि यहां पर कई बार एक्सीडेंट हो चुका है और आने जाने में भी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.
शिवपुरी: जर्जर सड़क दे रही हादसों को दावत, अधिकारी मौन - शिवपुरी आईटीआई रोड बदहाल
जिले के काली माता मंदिर से आईटीआई तक की सड़क जर्जर हालत में है. कुछ महीने पहले इस सड़क का कार्य चल रहा था. लेकिन अब सड़क का कार्य बंद कर दिया गया है. जिससे लोगों को भारी समस्या आ रही है.
आपको बता दें कि यह मार्ग शिवपुरी से झांसी को जोड़ता है और इस मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है कई बार हादसे भी हो चुके हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पर हादसों का भी डर रहता है और कई एक बार हादसे भी हो चुके हैं. जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस सड़क के कार्य का जिम्मा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी संभाल रहे हैं. लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को यह तक नहीं पता कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए. जिससे लोगों को जो समस्या हो रही है उससे निजात मिल सके.