मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: सड़क का निर्माण हो रहा धीमा, गड्ढे बन रहे हादसों की वजह, PWD विभाग दे रहा ये दलील - गड्ढे बन रहे हादसों की वजह

शिवपुरी में कई महीनों से चल रहे सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग ने पूरा नहीं किया है, जिससे सड़क पर जगह -जगह बने गड्ढों से राहगीर सड़क हादसों के शिकार हो रहे हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग निर्माण कार्य पूरा करने के लिए और समय मांग रहा है.

Road construction is slow
सड़क का निर्माण हो रहा धीमा

By

Published : Oct 3, 2020, 7:26 PM IST

शिवपुरी।काली माता मंदिर के पास पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. कई महीनों से चल रहा निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. लोगों का कहना है कि सड़क खुदी हुई पड़ी है, जगह-जगह गड्ढों की वजह से राहगीर इन गड्ढों में गिर जाते हैं जिससे कई बार सड़क हादसे भी होते हैं. वहीं धूल उड़ने से सांस लेने में भी बेहद तकलीफ होती है. वहीं लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी नेता आते हैं तो निर्माण कार्य चालू कर दिया जाता है लेकिन फिर बाद में बंद कर दिया जाता है.

सड़क का निर्माण हो रहा धीमा

इस मामले में कार्यपालन यंत्री बीएफ गुर्जर का कहना है कि यह सड़क शिवपुरी के मुख्य रास्तों पर है, इसलिए समस्या आ रही है. साथ ही सिविल लाइन का भी काम चल रहा है, इसलिए सड़क के निर्माण में देरी हो रही है. कोशिश की जा रही है, कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए. लगभग तीन महीनों में काम पूरा हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details