शिवपुरी । जिले के करेरा में रुक-रुक कर हो रही बारिश से क्षेत्र के नदी नालों में जल स्तर बढ़ गया है. लोग ऐसे में भी नाले, रपटे पार करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सलैया गांव से NH 27 को मिलाने बाले एप्रोच रोड पर रपटे पर देखने को मिला, जहां ज्यादा पानी होने के बाद भी बाइक सवार ने बाइक निकालने की कोशिश की और बीच मे पहुंचकर गिर पड़ा.
बारिश से नदियां उफान पर, लोगों की लापरवाही से हो रहे हादसे - शिवपुरी बारिश
बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, लोग पुल पर पानी भरे होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. पुल पार करते वक्त कई हादसे हुए हैं फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं.
पुल पार करते वक्त हादसा
गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने पहुंचकर उन्हें बचा लिया, नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था. बारिश के सीजन में हर साल हादसे होते हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान भी गंवाते हैं. इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं लेते हैं. बारिश के दौरान हादसों को लेकर प्रशासन भी इस बार अलर्ट नजर नहीं आ रहा है, चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं.