मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिडिल क्लास फैमिली की थाली से दूर हो रहीं सब्जियां, बढ़ने लगा रसोई का खर्च और गृहणी की चिंता - Vegetable prices in Shivpuri

रोजाना इस्तेमाल की सबसे जरूरी चीज सब्जियों के दाम कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं. इस कारण लोगों की थाली से हरी सब्जी भी गायब हो रही है.

vegetables prices hike
सब्जियों के दाम बढ़े

By

Published : Oct 24, 2020, 8:48 PM IST

शिवपुरी। त्योहारी सीजन और चुनाव के तापमान के साथ महंगाई का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है. रोजाना इस्तेमाल की सबसे जरूरी चीज सब्जियों के दाम कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं. इस कारण लोगों की थाली से हरी सब्जी भी गायाब हो रही है.

बढ़ने का लगा रसोई का खर्च

शिवपुरी में जहां प्याज 60 रुपये किलो बिक रही है वहीं लहसुन 80 रुपये से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है. मौजूदा समय में सेब से भी महंगा मंडी में प्याज हो रखा है. टमाटर, आलू, हरी मिर्च, मटर सहित अन्य हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं. सीमित राशि में गुजारा करने वाले मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए महंगाई परेशानी बढ़ा रही है. थाली की जरूरत को पूरा करने की बनी दिक्कत अभी आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है.

दुकानदारों का कहना है कि व्यापारियों की कालाबाजारी से सब्जियों के दामों में वृद्धि हो रही है, जिससे आमजन की जेब पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावा मौसम के कारण भी सब्जियां के दाम आसमान छू रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details