शिवपुरी।मनियर के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले कॉलोनी के लोग सड़क लेकर परेशान हो रहे हैं. इलाके में सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद ने अपने घर के लिए सड़क बनवा ली, लेकिन आम लोगों को अभी भी कच्चे और गंदगी से भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल बीत चके हैं. लेकिन वार्ड पार्षद अभी तक कॉलोनी में आकर यह नहीं देखा है कि इलाके में कितनी समस्या है.
शिवपुरी: सड़क नहीं बनने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, पार्षद पर मनमानी का आरोप - मनियर के वार्ड नंबर 12 में सड़क
शिवपुरी के मनियर के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले कॉलोनी के लोग अपने आसपास गंदगी से परेशान हो रहे हैं. इलाके में सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![शिवपुरी: सड़क नहीं बनने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, पार्षद पर मनमानी का आरोप Angry people for the road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8181476-thumbnail-3x2-img.jpg)
कुंभकरण की नींद रहा प्रशासन
सड़क नहीं बनने से आने जाने में लोगों को भारी समस्या हो रही है. नगरपालिका कुंभकरण की नींद में सो रहा है. लोगों का आरोप है कि वार्ड पार्षद ने अपने घर के लिए चमचमाती सड़क डर वाली और आम रास्तों में गंदगी का अंबार लग रहा है आने जाने में समस्या हो रही है मच्छर भी पनप रहे हैं लोगों का कहना है कि नगर पालिका में तीनों बार आवेदन देने के बावजूद भी समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है और लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपनी समस्या जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचे जिससे हमारी समस्या का निराकरण हो सके.