मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: राज्यमंत्री ने किया रामशिला रथ यात्रा का शुभारंभ

शिवपुरी जिले में राज्यमंत्री द्वारा भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर रामशिला रथयात्रा का शुभारंभ किया गया.

Ramshila rath yatra started
रामशिला रथयात्रा का शुभारंभ

By

Published : Sep 17, 2020, 5:12 PM IST

शिवपुरी| पोहरी विधानसभा क्षेत्र में राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा गणेश मंदिर में पूजन कर रामशिला रथयात्रा का शुभारंभ किया गया, जो पोहरी किले के अंदर स्थित प्राचीन मंशापूर्ण गणेश मंदिर से प्रारंभ होते हुए नगर के मुख्य बाजार से होकर निकाली गई. इस दौरान यात्रा का लोगों द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शिलान्यास के साथ शुरू हो गया है, जिसके चलते पोहरी में रामशिला यात्रा निकाली जा रही है, जो गुरूवार को पोहरी नगर सहित परीच्छा, बमरा, सालौदा, बेशी और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के गृह ग्राम पहुंचेगी, जहां राज्यमंत्री सहित पूरा परिवार रामशिला रथ यात्रा का पूजन करेगा.

पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 300 से अधिक गांव का भम्रण कर रामशिला रथ यात्रा अयोध्या पहुंचेगी. यहां बनने वाले भव्य राम मंदिर में चांदी की शिला लगाई जाएगी, जो राठखेड़ा परिवार द्वारा दी गई है.

बीजेपी हिन्दुत्व का राग अलाप कर लोकसभा से लेकर विधानसभा का चुनाव लड़ती आई है. 1990 में शुरू हुई लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा ने न सिर्फ बीजेपी की किस्मत बदली थी, बल्कि भारत में राजनीति के एक नए युग की शुरुआत भी की थी. बीजेपी प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में रामशिला रथ यात्रा निकाल कर लोगों को भावनात्मक रूप से अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है, जिससे उपचुनाव में लाभ लिया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details