शिवपुरी। साहब...! मैं बालिका छात्रावास इंदार में सहायक वार्डन के रूप मे कार्य कर रही हूं. कार्य करते हुए मुझे 8 माह हो गए लेकिन मेरा वेतन अभी तक नहीं मिला. जब इस संबंध में वार्डन और डीपीसी से बातचीत की जाती है तो वह मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. यह कहना था जनसुनवाई में गुहार लगाने आई राखी वर्मा का. जो इंदार के बालिका छात्रावास में सहायक वार्डन में पदस्थ है. राखी को वार्डन और डीपीसी परेशान करते है और वेतन का भुगतान भी नहीं करते. इसलिए राखी ने मंगलवार को जनसुनवाई में अधिकारियों को अपनी फरियाद सुनाई.
- 8 वर्ष से कर रही है काम
राखी वर्मा ने बताया कि वह सहायक वार्डन बालिका छात्रावास इंदार में 8 वर्ष से अपनी सेवाएं दे रही है. लेकिन अभी तक वार्डन आशा रघुवंशी ने छात्रावास के ताले नहीं खोले. जिस वजह से मैं बाहर बैठकर अपना कार्य कर रही हूं. इस संबंध में शामावि इंदार में डीपीसी ने निर्देशित किया था कि मेरी ज्वाईनिंग शामावि इंदार में करवाई जाए. स्कूल के हेडमास्टर ने लिखित आदेश मांगा. लेकिन आज तक कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया.
- 11 माह से नहीं मिला वेतन